Madhubani News : चांदी के बर्तन के साथ तीन चोर गिरफ्तार

देवधा थाने की पुलिस ने चोरी के चांदी के बर्तन के साथ तीन चोर को पकड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:42 PM

जयनगर. देवधा थाने की पुलिस ने चोरी के चांदी के बर्तन के साथ तीन चोर को पकड़ा है. मंगलवार की शाम देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती को सूचना मिली कि कुछ लोग चांदी के बर्तन देवधा भगवती चौक स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में बेचने वाले हैं. इसके बाद देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती ज्वेलरी दुकान पहुंचीं, तो तीनों दुकान पर थे. तीनों चांदी के बर्तन बेचने के फिराक में थे. इसी दौरान तीनों को पुलिस ने अपने गिरफ्त ले लिया. थानाध्यक्ष प्रीति भारती ने कहा कि तीन शातिरों की पहचान दसई कामत, बिनोद कामत, समता देवी, भलाई इटारवा हरलाखी निवासी के रूप में हुई है. धराये शातिरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है