Madhubani News : नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चियों की मौत
थाना क्षेत्र के रहिका में शुक्रवार को सहायक कमला नदी के मजरही फाटक में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी.
रहिका (मधुबनी). थाना क्षेत्र के रहिका में शुक्रवार को सहायक कमला नदी के मजरही फाटक में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी. उनकी पहचान रानी परवीन (13) पिता मो इसराइल, आसरीन परवीन (13) पिता अब्दुल नदाफ, नाफ्या खातून (12) पिता मो. मुस्ताक के रूप में हुई है. इस घटना से स्वजनों के साथ ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार बच्चियां अपनी सहेलियों के साथ खेत की तरफ गई थीं. इसी क्रम में कुछ अपनी सहेलियों के संग फाटक से नदी में नहाने के लिए कूदने लगीं. इसी दौरान तीन बच्चियां गहरे पानी में चली गयीं. साथ में नहाने गयीं अन्य बच्चियों ने तीनों को डूबते देख चीखना-चिल्लाना शुरू किया. हल्ला सुनकर लोग पहुंचे. तीनों को नदी से बाहर निकाला गया. तीनों लोग रहिका पीएचसी ले गये. वहां पर तीनों को मृत घोषित कर दिया गया. इस दौरान एक ही चिकित्सक और अस्पताल की कुव्यवस्था को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये. लोगों ने रहिका-दरभंगा मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही रहिका थाना पुलिस, सीओ सुरेश कुमार पहुंचे. आक्रोशितों से वार्ता कर जाम हटाने की कोशिश की. ग्रामीण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई करने, अस्पताल प्रबंधन को ठीक करने, मृतका के स्वजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जिप क्षेत्र संख्या 23 के उमर अंसारी ने बताया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं रहने के कारण मौत हुई है. अगर आक्सीजन की उपलब्धता रहती, तो उन्हें को बचाया जा सकता था. इलाज कर रहे चिकितसक डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि अस्पताल में एक डूबी हुई बच्ची को लेकर स्वजन के साथ ग्रामीण आये. उसे आक्सीजन लगाया गया, लेकिन वह दम तोड़ चुकी थी. फिर डूबी हुई दो अौर बच्चियों को एक साथ अस्पताल लाया गया. दोनों मृत पायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
