Madhubani News : फुलपरास से तीन व लौकहा विस क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने किया नामांकन

नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को 39 फुलपरास से परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल सहित तीन लोगों ने एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

By GAJENDRA KUMAR | October 17, 2025 10:45 PM

फुलपरास. नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को 39 फुलपरास से परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल सहित तीन लोगों ने एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जदयू प्रत्याशी के तौर पर परिवहन मंत्री शीला मंडल ने पर्चा दाखिल किया. बहुजन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर विजय कुमार यादव व जनसंभावना पार्टी से स्वामी सुरेशानंद ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इधर, 40 लौकहा विधानसभा ने शुक्रवार को एक अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जदयू प्रत्याशी के तौर पर पूर्व विधायक सतीश कुमार साह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है