Madhubani News : कट्टा व दो मोबाइल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
तीन अपराधी को एक देसी कट्टा, एक फोल्डिंग चाकू, दो मोबाइल व तीन बाइक के साथ पकड़ा.
सकरी. पुलिस ने पंडौल थाना क्षेत्र के नवहथ गांव से अपराध की साजिश रच रहे तीन अपराधी को एक देसी कट्टा, एक फोल्डिंग चाकू, दो मोबाइल व तीन बाइक के साथ पकड़ा. पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम ने कहा है कि नवहथ गांव से राजनगर थाना क्षेत्र के खनगांव निवासी राजू कुमार चौपाल, राजनगर थाना क्षेत्र के कुशमौल गांव निवासी अमित कुमार राय व राजनगर थाना क्षेत्र के कुशमौल गांव निवासी रंजन कुमार मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रदीप ठाकुर के नेतृत्व में महिला सिपाही रश्मी कुमारी, महिला सिपाही करिश्मा कुमारी महिला सिपाही प्रियंका कुमारी के साथ सरकारी वाहन से विशेष रात्रि गश्ती में थाना निकली थी. गश्ती के क्रम में थानाध्यक्ष मो. नदीम के द्वारा सूचना दी गई कि नवहथ दैता पुल के पास कुछ अपराधी डकैती कि घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार पुलिस वहीं पहुंची. पुलिस वाहन को देख कुछ लोग भागने लगे. लेकिन पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ लिया. गिरफ्तार राजू चौपाल के पास से एक देसी कट्टा व एक स्मार्ट मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं अपराधी अमित कुमार राय की तलाशी लेने पर एक स्मार्ट मोबाइल बरामद हुआ है. वहीं रंजन कुमार मंडल के पास से एक फॉल्डिंग चाकू बरामद किया गया है. घटना स्थल से बरामद 3 बाइक बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष मो. नदीम ने कहा है कि धराए तीनोंआरोपित नवहथ एवं बटलोहिया गांव में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए जमा होकर योजना बना रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
