Madhubani News : कलेक्शन ऑफिसर एवं फिल्ड ऑफिसर के पद पर होगी बहाली

श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय की ओर से पंडौल के ललन सिंह कॉलोनी स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में 29 अगस्त को जॉब कैंप लगेगा.

By GAJENDRA KUMAR | August 20, 2025 10:39 PM

मधुबनी. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय की ओर से पंडौल के ललन सिंह कॉलोनी स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में 29 अगस्त को जॉब कैंप लगेगा. जिसमें सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड की ओर से पचास पदों पर कलेक्शन ऑफिसर एवं फिल्ड ऑफिसर के पद पर साक्षात्कार के जरिए बहाली की जायेगी. 12वीं पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर के लिए बहाली की जायेगी. अभ्यर्थियों का उम्र 20-25 वर्ष निर्धारित है. चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 18 हजार 500 रुपये दिये जाएंगे. यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने दी. कहा है कि अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन जरूरी है. अभ्यर्थियों को बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्र एवं फोटो लाना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है