Madhubani News : केंद्रों पर मतदान के लिए ट्राइसाइकिल की होगी व्यवस्था

विधानसभा चुनाव में प्रचार की गति अभी धीमी देखी जा रही है.

By GAJENDRA KUMAR | October 26, 2025 10:00 PM

बिस्फी. विधानसभा चुनाव में प्रचार की गति अभी धीमी देखी जा रही है. प्रचार गाड़ी अभी नजर नहीं आ रहा है, लेकिन प्रत्याशी मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क साध रहे हैं. विधानसभा का चुनाव 11 नवंबर को होना है. विधानसभा में कुल 384 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 39 सेक्टर पदाधिकारी की देखरेख में 3287585 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1,73013 पुरुष मतदाता जबकि 1,55,546 महिला मतदाता के साथ 26 अन्य मतदाता शामिल होंगे. दिव्यांगों के लिए विशेष मतदान केंद्र धजवा के साथ प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए ट्राई साइकिल की व्यवस्था की जाएगी. वहीं चुनाव आयोग की दिशा निर्देश के आलोक में मतदान के दिन प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक गतिविधि तेज कर दी गई है. उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह ने बताया कि न्यूनतम सुविधाओं में पेयजल, प्रतीक्षालय, जल सुविधायुक्त शौचालय, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था दिव्यांग मतदाताओं के लिए उचित ढलान वाला रैप, एक मानक मतदान कक्ष और उचित संकेतक शामिल है. बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण भी प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है