Madhubani News : कई घरों में पेयजल की भारी किल्लत

नगर निगम के वार्ड 12,13 में चार साल पहले नलजल योजना से पाइप लगाया गया.

By GAJENDRA KUMAR | June 11, 2025 9:39 PM

मधुबनी.

नगर निगम के वार्ड 12,13 में चार साल पहले नलजल योजना से पाइप लगाया गया. आधे घरों में पानी के लिए पाइप के साथ नल भी लगाया गया, लेकिन बीते चार साल में किसी घर तक पानी नहीं पहुंचा. दोनों वार्ड को मिलाकर लगभग दस हजार लोग रहते हैं. वार्ड के राम खेलावन राम, मंगल राम, विनोद राम व कृष्ण कुमार राम ने कहा कि वार्ड 12 में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. लोगों को पेयजल की भारी किल्लत है. परेशानी को बयां नहीं किया जा सकता, जब लाइन रहती है तो मोटर चलता है. पर लाइन नहीं रहने से पानी की परेशानी काफी अधिक बढ़ जाती है. अब तक दोनों वार्ड में से किसी में भी जलमीनार नहीं बनाया जा सका है.

चार साल पहले लगा नलजल का पाइप

वार्ड के लोगो ने कहा कि चार साल पहले नलजल योजना को लेकर पाइप लगाया गया. पर चार साल में कहीं भी जलमीनार नहीं बनाया गया. कई जगह पर पाइप फट भी गया. तो कई जगह पर नाला निर्माण के लिए सड़क को तोड़ने पर पाइप को काट दिया गया. मुहल्ला के लोगो ने कहा कि सभी चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. पिछले दिनों जब हम लोगों को पानी के लिए बहुत ज्यादा परेशानी बढ़ी तो हमलोगों ने सड़क जाम कर आंदोलन भी किया. विनोद राम बताते हैँ कि दिन भर कटघरा में चप्पल जूता बनाते है. उससे परिवार चलता है. अब दो जून के रोटी के इंतजाम के साथ ही बाजार से ही पानी भी खरीदना पड़ रहा है.

क्या कहते है वार्ड पार्षद

इस बाबत जब वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद सुषमा कुमारी बताती हैं कि दलित बस्ती में पानी की परेशानी जरुर है. नगर निगम प्रशासन की तरफ से तीन जगह सबमर्सिबल लगाकर लगभग तीन सौ परिवार को पानी दिया जा रहा है. वार्ड पार्षद ने कहा कि शेष परिवार को पानी मिले इसको लेकर दिन में तीन बार सबमर्सिबल को चलाकर लोगों को पानी दिया जाता है. वार्ड में जलमीनार बनाने के लिए नगर निगम को प्रस्ताव दिया गया है. दोनों वार्ड में अभी सबमर्सिबल से लोगो को पानी दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है