Madhubani News : शादी, उपनयन व मुंडन कार्ड छपाने की लगी है होड़

मिथिला में शादी, उपनयन व मुंडन का सीजन चल रहा है. जिसके लिए लोग तैयारी में जुटे दिख रहे हैं.

By GAJENDRA KUMAR | May 10, 2025 10:18 PM

मधुबनी.

मिथिला में शादी, उपनयन व मुंडन का सीजन चल रहा है. जिसके लिए लोग तैयारी में जुटे दिख रहे हैं. सुंदर व डिजाइनर कार्ड को लेकर घरों में मंथन चल रहा है. लोग कार्ड को लेकर इतने संजीदा हैं कि उसे अपने तरीके से तैयार करने में लगे हुए हैं. इस समय एक्रिलिक कार्ड और बुक स्टाइल कार्ड लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. महंगा कार्ड होने के बाद भी लोग इसे बनवाना चाहते हैं और आर्डर भी दे रहे हैं. हालांकि बाजार में पीसीए, सूर्या, वीपी व वैष्णवी कार्ड की डिमांड अधिक है. 3 से लेकर 60 रुपये तक का कार्ड बाजार में बिक रहे हैं. साहू प्रिंटिंग प्रेस के प्रोपराइटर सविता कुमारी ने कहा कि इस लगन में कार्ड का मार्केट काफी अच्छा रहा है. प्रिंटिंग प्रेस वालों की अच्छी कमाई होने का अनुमान है.

समय के साथ बदली पसंद

शादी कार्ड को लेकर मार्केट में चहल-पहल भी बनी हुई है. मौके पर वेडिंग कार्ड शॉप पर खूब भीड़ भी लग रही है. समय के साथ लोगों की पसंद भी बदल गई है. अब लोग शादी के लिए कोई सिंपल वेडिंग कार्ड से काम नहीं चला रहे. बल्कि शादी के लिए तरह-तरह की थीम पर कार्ड को अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन करा रहे हैं. वेडिंग कार्ड शॉप ऑनर का कहना है कि इस बार लोग अपने मन मुताबिक कार्ड को कस्टमाइज करा रहे हैं. वहीं ज्यादातर लोग बड़े आकार के कार्ड बनवाना चाहते हैं.

इन कार्ड की डिमांड

इस समय लोग सबसे ज्यादा एक्रिलिक कार्ड को बनवाना चाहते हैं. यह देखने में बहुत प्रीमियम लगते हैं. देखने में यह जितने अच्छे होते हैं उनकी कीमत उतने ही ज्यादा होते हैं. इतने मंहगे होने के बाद भी इस कार्ड को खरीदने का रीजन इसका डिजाइन है. यह पारदर्शी होता है और एक्रिलिक से बने होते हैं. इसके अलावे जिले के बाजारों में दिल्ली से मंगाए गए कम दामों की कार्ड की भी डिमांड अधिक है.

प्रिंटिंग प्रेस वालों के यहां ही मिल जाता है कार्ड

पहले जहां कार्ड के लिए अलग दुकान होती थी अब प्रिंटिंग प्रेस वालों के यहां ही कार्ड उपलब्ध हो जाता है. यहां कार्ड लेने वालों की यह सहूलियत होती है कि कार्ड पसंद कर छपाई का ऑर्डर भी दे दें. इससे समय पर कार्ड मिलने की उम्मीद बनी रहती है. इस बार लगन में एक प्रिंटिंग प्रेस के यहां करीब 5 लाख रुपए से अधिक के कारोबार होने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है