Madhubani News : बंद घर से करीब बीस लाख रुपये के सामान की चोरी

चोरों बे बंद घर के कमरे का ताला तोड़कर करीब बीस लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान चुरा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 9:45 PM

बेनीपट्टी. थाना के दहिला गांव में बीते सोमवार की रात अज्ञात चोरों बे बंद घर के कमरे का ताला तोड़कर करीब बीस लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान चुरा लिया. बताया जा रहा है कि चोरों ने घर के मुख्य गेट व दो कमरे का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और कीमती कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया. दहिला निवासी सरोज मिश्र दिल्ली में रहते हैं और उनकी पत्नी तीन दिन पहले उपनयन कार्यक्रम में भाग लेने के लिये अपने घर में ताला बंद कर खोइर परिहारपुर गांव स्थित अपने मायके गयी थीं, जहां चोरों ने सूना घर का फायदा उठाकर मुख्य गेट का ताला तोड़कर गोदरेज, पेटी, बक्शा व ट्रंक से आठ हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये की सोने चांदी के जेवरात व कीमती कपड़ों चुरा लिया. मंगलवार को पीड़ित गृहस्वामी के छोटे भाई अनिल मिश्र ने घर के गेट को खुला देखा तो चोरी होने का संदेह हुआ. इसके बाद घर मे जाकर देखा तो ताला टूटे होने और सामान बिखड़े पड़े होने पर अपने बड़े भाई को मोबाइल से घटना की सूचना दी. इसके बाद मायके से गृह स्वामी की पत्नी दहिला गांव स्थित अपने घर पहुंची तो घर की स्थिति देख हतप्रभ रह गयीं. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने कमरे के सामान को यत्र तत्र फेंक दिया था. इसके बाद गृहस्वामी ने मोबाइल से घटना की सूचना अरेर थाना को दी. पीड़ित गृहस्वामी ने चोरी की घटना में तकरीबन 20 लाख रुपये की चोरी कर लिये जाने की बात कही. उधर, सूचना मिलते ही अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. इसके बाद एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंचकर विभिन्न बिंदु पर जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है