Madhubani : सात माह बाद भी बलियारी-सुखेत मुसहरी सड़क का निर्माण शुरू नहीं
अनुमंडल क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का संवेदक व विभाग द्वारा निर्माण कार्य का बोर्ड लगा दिया गया.
छह साल बाद सड़क सुदृढिकरण के लिए विभाग से मिली थी स्वीकृति झंझारपुर . अनुमंडल क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का संवेदक व विभाग द्वारा निर्माण कार्य का बोर्ड लगा दिया गया. लेकिन निर्माण कार्य सात माह बाद भी शुरू नहीं हुआ. इसका ताजा उदाहरण बलियार से सुखेत बारिशलाल चौक जाने वाली सड़क में सामुदायिक भवन से महादलित बस्ती मुसहरी का है. यह सड़क वर्ष 2018 में बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था. सड़क और सड़क के दोनों ओर भयानक गड्ढा बन गया था. जहां कई चार गाड़ी इस गड्ढे में गिर गया. जिससे कई लोग जख्मी भी हुए थे. लोगों की परेशानी को देख स्थानीय स्तर पर गड्ढे को भरकर चलने लायक सड़क बनाया गया. ग्रामीण के प्रयास से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क की उन्नयन योजना के अंतर्गत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन के लिए योजना का कार्यान्वयन हुआ. इसी दौर में कार्य स्थल पर बोर्ड भी लगाया गया. जिसमें 4 अप्रैल 2025-26 दर्शाता गया है. जहां एक पुलिया के अलावे 0.210 किलोमीटर की सड़क का निर्माण शामिल है. प्राकल्लित राशि 43. 805 लाख है. जिसमें मूल कार्य की राशि 37.545 लाख है. कार्य का एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल झंझारपुर के अंतर्गत है. बोर्ड लग जाने के बाद इलाके के लोगों को सड़क और कीचड़ पानी से निजात की आशा जगी. लेकिन इसका ठीक विपरीत ही अब काम हो रहा है. कार्य स्थल पर बोर्ड लग जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं करने से लोगों में निराशा है. विभाग के एसडीओ चंदन कुमार ने कहा कि संवेदक को पैकेज के तहत 26 सड़क का निर्माण कार्य करना है. अभी पीसीसी किया जा रहा है. बरसात के बाद सड़क निर्माण हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
