बदमाशों ने ग्राहक से पचास हजार रुपये छीने

स्थानीय बाजार के भारतीय स्टेट बैंक शाखा के निकट मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक ग्राहक से पचास हजार रुपये छीन कर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 10:08 PM

फुलपरास . स्थानीय बाजार के भारतीय स्टेट बैंक शाखा के निकट मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक ग्राहक से पचास हजार रुपये छीन कर फरार हो गया. छिनतई की घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने थाना में लिखित शिकायत की है. मिली जानकारी अनुसार किसनीपट्टी गांव निवासी रामनरेश सिंह स्टेट बैंक शाखा फुलपरास से पचास हजार रुपये निकाल कर नीचे अपने बाइक के पास पहुंचे. इस बीच घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने ग्राहक के हाथ से पैसा झपट कर फरार हो गया. प्रभारी थानाध्यक्ष आदित्य कुमार भगत ने मामले की छानबीन करते हुए कहा कि ठगी करने का मामला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है