Madhubani News : आधे घंटे की बारिश से लोगों को मिली राहत
लगातार तेज धूप व गरमी के बाद शनिवार की सुबह अचानक झमाझम बारिश हुई.
मधुबनी. लगातार तेज धूप व गरमी के बाद शनिवार की सुबह अचानक झमाझम बारिश हुई. मुख्यालय सहित जिला भर के विभिन्न भागों में तेज हवा के साथ करीब आधा घंटा तक मुसलाधार बारिश् हुई. जिससे एक ओर जहां शहर के सड़कों पर जल जमाव हो गया, वहीं लोगों को गरमी से राहत मिली. बारिश के बाद किसान धान बीज को लगाने की तैयारी में जुट गये है. रोहिणी नक्षत्र में बीज उन्नत माना जाता है. हालांकि दोपहर में फिर तेज धूप से लोगों को बेचैनी महसूस हुई.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से करीब दो डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. यह भी सामान्य से करीब दो डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि जिला में 1 जून को भी बारिश की संभावना है. वहीं आसमान में गरज चमक के साथ तेज हवा चल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
