Madhubani News : गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत
थाना क्षेत्र की सलहा पंचायत के वार्ड 9 स्थित बरांटपुर गांव में जेसीबी से खोदकर छोड़े गये गड्ढे के पानी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी.
By GAJENDRA KUMAR |
July 26, 2025 10:25 PM
बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र की सलहा पंचायत के वार्ड 9 स्थित बरांटपुर गांव में जेसीबी से खोदकर छोड़े गये गड्ढे के पानी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान बरांटपुर निवासी बुधन मंडल की पुत्री खुशी कुमारी (6) के रूप में हुई. घटना शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे के आस-पास की है.
...
बताया जा रहा है कि मृतिका खुशी कुमारी स्कूल से पढ़कर आने के बाद आस-पास में खेलने गई थी. जहां खेलने के क्रम में ही वह घर से सटे 500-700 फीट उत्तर दिशा में जेसीबी से खोदकर छोड़े गये गड्ढे के पास शौच के लिये चली गई. जहां उसका पैर फिसल जाने के कारण वह गड्ढे के गहरे पानी में जा डूबी. इधर काफी देर तक जब बच्ची घर नही पहुंची तो परिजनों को संदेह हुआ और खोजबीन शुरू की. आस-पास में कहीं नजर नही आने पर गड्ढे के पास जाने की आशंका हुई तो परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से गड्ढे में खोजबीन की तो उसका शव मिला. शव को बाहर निकालकर उसके घर पर लाया गया. घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गई. शव बरामद होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. मृतका खुशी की मां रजनी देवी दहाड़े मार-मार कर रोने बिलखने लगीं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. रोते-रोते वह बेहोश हो जा रहीं थीं. बता दें कि मृतका खुशी चार भाई बहन में दूसरे स्थान की थी. वहीं सलहा पंचायत के मुखिया रीझन ठाकुर ने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. उधर सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है