Madhubani : सौराठ स्थित बड़की पोखर से अज्ञात युवक का शव बरामद

एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 30, 2025 4:56 PM

रहिका . थाना क्षेत्र के सौराठ स्थित बड़की पोखर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर चौकीदार और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोखरा से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने शव को पहचानने की कोशिश की. लेकिन पहचान नहीं हो सका. मृतक युवक 25 से 30 वर्ष के बीच बताया जा रहा. लोगों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है. बहरहाल यह जांच का विषय बना हुआ है. रहिका थानाध्यक्ष रविद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया है. थाना में गुमशुदगी से संबंधित कोई भी सूचना नहीं है. और न ही थाना में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है. मृतक युवक के गले में लाल रंग का माला, शरीर पर गंजी और पैंट पहना है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में सूचना मिल पाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है