Madhubani News : ट्रेन की चपेट में आने से किशोर जख्मी

बाबूबरही थाना क्षेत्र के डुगडुगीया माहर रेलवे लाइन के समीप मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर गंभीर रुप से जख्मी हो गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 12, 2025 10:06 PM

अंधराठाढ़ी. बाबूबरही थाना क्षेत्र के डुगडुगीया माहर रेलवे लाइन के समीप मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर गंभीर रुप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढ़ी में भर्ती कराया. प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी किशोर की पहचान बाबूबरही थाना क्षेत्र के चकरघट्टा गांव के सत्यम कुमार बताया गया है. डुगडुगीया माहर गांव के पास रेलवे पटरी के किनारे एक 12 वर्षीय किशोर खेल रहा था. इसी दौरान लोकहा से झंझारपुर की ओर एक ट्रेन आ रही थी. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से किशोर नीचे गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है