Madhubani News : संदेहास्पद स्थिति में किशोरी की मौत

थाना क्षेत्र के चिकना गांव में मंगलवार को एक 14 वर्षीय किशोरी की संदेहास्पद स्थिति में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | August 7, 2025 10:42 PM

घोघरडीहा. थाना क्षेत्र के चिकना गांव में मंगलवार को एक 14 वर्षीय किशोरी की संदेहास्पद स्थिति में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका की पहचान सुरेंद्र मंडल की पुत्री सुप्रिया कुमारी के रूप में हुई. परिजनों ने उसे घोघरडीहा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख उसे फुलपरास अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया. अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान ही सुप्रिया की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है