Madhubani News : दो सदस्यीय टीम घर – घर बांटेगी जमाबंदी की कॉपी

टीपीसी भवन में 16 अगस्त से होने वाले राजस्व महाअभियान की शुरुआत को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | August 14, 2025 11:22 PM

रहिका. टीपीसी भवन में 16 अगस्त से होने वाले राजस्व महाअभियान की शुरुआत को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. सीओ सुरेश कुमार ने कहा कि दो सदस्यीय टीम घर घर जाकर रैयतों को जमाबंदी की कापी मुहैया करायेंगे. जिस रैयतों को पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में जमा करना होगा. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को इस महाअभियान में शामिल होने के लिए भूधारकों को जागरूक किया जा रहा है. कहा कि इस महाअभियान का उद्देश्य डिजिटल जमाबंदी में त्रुटियों को ठीक करना जिसमें रैयतो का नाम खाता खेसरा, रकबा और लगान जैसी जानकारियों में असुद्धियों को सही करना शामिल है. बैठक में बीडीओ, अंचल से संबंधित कर्मियों, पंचायत समिति सदस्यों, मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है