काली पट्टी बांधकर आज स्कूलों में शिक्षण कार्य करेंगे शिक्षक

शिक्षा विभाग के विरोध में शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षक सभी विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:23 PM

बिस्फी . शिक्षा विभाग के विरोध में शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षक सभी विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे. इसके बाद आंदोलन की अगली रूपरेखा निर्धारित की जाएगी. प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पूरे प्रदेश के शिक्षक 24 मई को कालीपट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे. संघ के प्रदेश अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री एवं विभागीय पदाधिकारी को पत्र लिखा है. कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा लगातार शिक्षकों को लगातार परेशान किया जा रहा है. इसके खिलाफ संघ द्वारा विभिन्न चरणों में आंदोलन प्रारंभ किया गया है. निरीक्षण के बहाने शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है. संघ अब इस तरह की मनमानी अधिक सहन नहीं करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version