Madhubani News : आदेश के बाद भी छठ महापर्व में लटक सकता है शिक्षकों का वेतन
सभी प्रधान शिक्षकों एवं सभी कोर्ट के शिक्षकों को छठ महापर्व के अवसर पर शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है.
By GAJENDRA KUMAR |
October 23, 2025 9:55 PM
बिस्फी. विभागीय आदेश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रधान शिक्षकों एवं सभी कोर्ट के शिक्षकों को छठ महापर्व के अवसर पर शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. शिक्षकों ने कहा कि विभाग वेतन भुगतान के मामले में बिल्कुल सक्रिय नहीं है.
...
सभी प्रधान शिक्षकों को चार माह से भी वेतन नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है. जानकारों ने कहा कि प्रखंड के कई प्रधान शिक्षकों का एचआरएमएस वर्जन प्रपत्र प्राप्ति के बावजूद भी शिक्षकों का वेतन नहीं मिलना विभाग पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है. शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष मो. नूर आलम एवं प्रखंड अध्यक्ष मनोज मंडल ने कहा कि कई प्रधान शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया गया है. जबकि अधिकांश को वंचित कर दिया गया है. 27 व 28 अक्टूबर को मनाया जाने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ में भी आदेश के बावजूद वेतन भुगतान होने की उम्मीद नहीं है. जबकि वित्त विभाग ने पहले से ही वेतन भुगतान करने का आदेश दे चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है