Madhubani News : डीइओ को शिक्षकों की समस्याएं बतायी
Madhubani News :जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर शिक्षकों की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.
Madhubani News : मधुबनी. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर शिक्षकों की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने नगर निगम मधुबनी क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत विशिष्ट शिक्षक एवं बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षक जिनका एचआरएमएस से वेतन भुगतान होता है, उन्हे नियमित शिक्षकों की भांति परिवहन भत्ता का भुगतान करने साथ ही एचआरएमएस से भुगतान प्राप्त करने वाले शिक्षकों का वेतन भुगतान के लिए अनुपस्थिति विवरणी निदेशक प्राथमिक शिक्षा में चयनित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के माध्यम से मंगवाया जाए. नियोजित एवं विशिष्ट शिक्षकों को प्रोन्नत व नियमित शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए शीघ्र पत्र निर्गत कर आगे की कार्रवाई की जाए.
प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक ने दिया योगदान :
फुलपरास.
अनुमंडल मुख्यालय थाना में शनिवार को नवनियुक्त प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक ने योगदान दिया. प्रशिक्षु पुअनि कुमारी कीर्ति व सुरूचि ने थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के समक्ष योगदान दिया. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि नियुक्त दोनों प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी को थाना सीरीसता कार्य, थानाअभिलेख अवलोकन, कांड दैनिकी संधारण के साथ-साथ विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण आदि कार्य करने के लिए प्रशिक्षण के साथ – साथ कार्य करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
