Madhubani News : पीएम आवास योजना के सत्यापन में मुखिया ने लगाया उगाही का आरोप

Madhubani News : परसा दक्षिणी पंचायत में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की सूची के सत्यापन के दौरान उगाही का आरोप लगाया है.

By GAJENDRA KUMAR | January 10, 2026 10:37 PM

Madhubani News : घोघरडीहा. परसा दक्षिणी पंचायत में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की सूची के सत्यापन के दौरान उगाही का आरोप लगाया है. मुखिया इंदिला कुमारी ने इस संबंध में बीडीओ विकास कुमार को आवेदन देकर आरोप लगा कहा कि सत्यापन कार्य में प्रतिनियुक्त पंचायत सचिव द्वारा बिचौलियों के माध्यम से लाभार्थियों से एक से दो हजार रुपये की मांग की जा रही है. आवेदन में कहा है कि योजना का लाभ दिलाने के नाम पर गरीब और पात्र लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. जिससे योजना की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. बीडीओ विकास कुमार ने बताया कि मुखिया का आवेदन प्राप्त हो गया है. मामले की जांच कराई जाएगी. यदि आरोप सही पाया गया तो संबंधित कर्मी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची के सत्यापन के लिए सभी पंचायतों में कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. परसा दक्षिणी पंचायत में इनरवा पंचायत के पंचायत सचिव प्रीतम मिश्रा को प्रतिनियुक्त किया गया है. बीडीओ ने यह भी कहा कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए. किसी भी स्तर पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मामले के उजागर होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग जांच के निष्कर्ष का इंतजार कर रहे हैं. कई अन्य पंचायतों से भी शिकायत मिल रही है कि सत्यापन के नामपर वसूली का खेल चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है