Madhubani News : कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Madhubani News : व्यवहार न्यायालय, मधुबनी को 8 दिसंबर को आरडीएक्स से उड़ाने वाली धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से दिया गया था.

By GAJENDRA KUMAR | January 10, 2026 10:39 PM

Madhubani News : मधुबनी. व्यवहार न्यायालय, मधुबनी को 8 दिसंबर को आरडीएक्स से उड़ाने वाली धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से दिया गया था. इस मामले में शनिवार को नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि इस मामले में कोर्ट मेनेजर सरफराज आलम ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मिश्रा रमण 36 जीमेल आइडी से धमकी देने की जानकारी दी. बीते गुरुवार 8 जनवरी की 4 बजे शाम में व्यवहार न्यायालय के ईमेल पर कोर्ट परिसर को आरडीएक्स से उड़ानें की धमकी आने के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गयी थी. इसके बाद इस परिसर को खाली करा कर पुलिस ने तलाशी ली थी. एसपी योगेंद्र कुमार, एसडीएम चंदन कुमार झा, एसडीओ सदर अमित कुमार सहित नगर थाना की पुलिस पदाधिकारी कोर्ट परिसर के चप्पे चप्पे की तलाशी ली, हालांकि कोर्ट परिसर में कुछ भी बरामद नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है