Madhubani News : किसानों को नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन, बढ़ी परेशानी

Madhubani News :सरकार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायत में फार्मर आइडी एवं ई केवाइसी करने के लिए दो दिवसीय शिविर लगाया गया.

By GAJENDRA KUMAR | January 10, 2026 10:45 PM

Madhubani News : बिस्फी. सरकार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायत में फार्मर आइडी एवं ई केवाइसी करने के लिए दो दिवसीय शिविर लगाया गया. इसमें राजस्व कर्मचारी व डाटा एंट्री ऑपरेटर ने उन किसानों का रजिस्ट्रीकरण किया, जिनके नाम से जमाबंदी कायम है, लेकिन 90 प्रतिशत किसानों का कार्य नहीं हो पाया. बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने बताया कि सभी योजनाओं को लाभ किसानों को मिले. इसलिए फार्मर रजिस्ट्रीकरण करवाना जरूरी है. प्रखंड क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्रीकरण या पीएम किसान सम्मन निधि के लाभुक का केवाईसी किया जाना है. आगामी 18 से 21 जनवरी तक कैंप के दूसरे चरण का आयोजन किया जाएगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी कौशल कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में सोलह हजार से अधिक किसानों को पूर्व से कृषि सम्मान योजना का लाभ मिलता आ रहा है. इसमें 50 प्रतिशत किसानों ने कैंप में केवाईसी करवाया है. कहा कि जिनके नाम से जमीन की जमाबंदी नहीं है वह इसके लिए फिलहाल पात्र नहीं है. कहा कि फार्मर रजिस्ट्रेशन में वैसे किसान भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, जो पीएम किसान सम्मन निधि का लाभ नहीं ले रहे हैं. लेकिन उनके नाम से जमाबंदी कायम है. पीएम किसान सम्मन निधि के वैसे लाभार्थी जिनका 2019 से किसान सम्मन निधि का किस्त मिल रहा है. लेकिन उनके नाम पर जमीन नहीं है उन्हें लौटा दिया जा रहा है. कारण जमाबंदी उनके माता-पिता या पूर्वजों के नाम से है. वैसे किसानों की संख्या लगभग 85 से 90 प्रतिशत बताई जा रही है. सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्वय के नाम से जमाबंदी नहीं रखने वाले किसान बंटवारा दायर कर अपने नाम से व परिवार के अन्य हिस्सेदार के बीच आम सहमति बनाकर आवेदन दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है