Madhubani News : सबका हो सम्मान और आसान हो जीवन

Madhubani News : प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृद्ध, संवेदनशील एवं जवाबदेह बनाने के लिए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर निर्देश दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | January 10, 2026 10:35 PM

Madhubani News : मधुबनी. प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृद्ध, संवेदनशील एवं जवाबदेह बनाने के लिए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने कहा है कि सरकार के सात निश्चय सबका सम्मान जीवन-आसान का मुख्य मकसद राज्य के सभी नागरिकों को दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम कर उसके जीवन को और आसान बनाना है. कई बार ऐसा देखा गया है कि आमलोग जब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी कार्यालय आते हैं तो अधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं. जिसके कारण उन्हें असुविधा होती है. इसे देखते हुए अब राज्य के आमलोगों को सरकारी कार्यालय से संबंधित कार्यों में किसी प्रकार की कठनाई का सामना न करना पड़े. मुख्य सचिव ने कहा है कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं शुक्रवार को ग्राम पंचायत, थाना, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला के सभी सरकारी कार्यालय में लोग अपनी शिकायतों का निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी से उनके निर्धारित कार्य स्थल में मिलेंगे. निर्धारित दोनों दिवसों पर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित होकर लोगों से सम्मानपूर्वक मिलेंगे और उनकी शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ सुनकर निबटारा करेंगे. यदि संबंधित पदाधिकारी सोमवार या बुधवार को किसी कारणवश कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं तो उनके स्थान पर उनके द्वारा अधिकृत पदाधिकारी लोगों से मिलने के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. सभी सरकारी कार्यालय में आगंतुकों के सम्मानपूर्वक बैठाने एवं मिलने के साथ-साथ उनके लिए जरूरी सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था की जाएगी. आगंतुकों से प्राप्त शिकायतों की पंजी का संधारण किया जाएगा एवं शिकायतों के सतत अनुकरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी. सभी नियंत्री पदाधिकारी को मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि अधीनस्थ अधिकारी को इन निर्देशों को पालन करने का निर्देश दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है