Madhubani News : बच्चों को पानी में डूबने से बचाव के तरीके बताये
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अगस्त माह के चौथे शनिवार को मध्य विद्यालय, जितवारपुर में बच्चों को जल सुरक्षा व पानी में डूबने से बचाव के संबंध में जानकारी दी गयी.
मधुबनी. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अगस्त माह के चौथे शनिवार को मध्य विद्यालय, जितवारपुर में बच्चों को जल सुरक्षा व पानी में डूबने से बचाव के संबंध में जानकारी दी गयी. यह जानकारी प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह ने छात्र- छात्राओं को दी. प्रधानाध्यपक ने कहा कि अक्सर हम जलक्रीड़ा, नौका यात्रा या तैराकी जैसे कार्य में भाग लेते हैं, लेकिन जरा सी असावधानी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है. इसलिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. नाव पर चढ़ने से पहले लाइफ जैकेट पहनना जरूरी है. यह जैकेट डूबने से बचाता है, चाहे हम तैरना जानते हों या नहीं. नाव में अनुशासन बनाए रखें. नाव में कूदना या किनारे पर झुकना खतरनाक हो सकता है. तैराकी सीखना जरूरी है. हर छात्र को तैराकी का अभ्यास करना चाहिए. तैराकी किसी आपात स्थिति में अपने जीवन की रक्षा करने में मदद करता है. प्रशिक्षित व्यक्ति की निगरानी में रहें, नाव की सवारी हमेशा किसी बड़े या प्रशिक्षित व्यक्ति की देखरेख में करें. बिना निगरानी के नाव में चढ़ना या पानी के पास जाना खतरनाक हो सकता है. प्रधानाध्यपक ने कहा कि मौसम का ध्यान रखें. नाव की सवारी करने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें. बारिश, तेज हवा या तूफान के समय पानी में न जाएं. खतरे की स्थिति में शांत रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
