Madhubani News : न्यायिक पदाधिकारियों ने ली तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ

न्यायाधीशों एवं कोर्ट कर्मियों ने तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने और किसी भी व्यक्ति को नहीं करने देने की शपथ ली.

By GAJENDRA KUMAR | May 31, 2025 11:04 PM

झंझारपुर. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर व्यवहार न्यायालय झंझारपुर में न्यायाधीशों एवं कोर्ट कर्मियों ने तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने और किसी भी व्यक्ति को नहीं करने देने की शपथ ली. अध्यक्षता एडीजे प्रथम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष बालेंद्र शुक्ला ने की. कार्यक्रम में एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव आनंद राज ने सभी लोगों को स्वयं या कार्यालय परिसर सहित कार्यालय कर्मी, अपने सहयोगियों को तंबाकू एवं उससे बने उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई. शपथ लेने वाले न्यायाधीशों में एडीजे 1 बालेंद्र शुक्ला, एसडीजेएम आनंद राज के साथ ही एडीजे 2 पाठक आलोक कौशिक, एडीजे 3 अनिल कुमार राम, एडीजे 4 नयन कुमार, एसीजेएम 2 विजय कुमार मिश्रा, मुंसिफ सुमित कुमार के अलावा कोर्ट कर्मियों में नाजिर कुलकर्णी कुमार, अवकाश मिश्रा, महेंद्र प्रसाद, रौशन कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है