Madhubani News : जिला टेबल टेनिस के वार्षिक कैलेंडर की घोषणा

जिला टेबल टेनिस संघ (एमडीटीटीए) ने वार्षिक कैलेंडर की घोषणा की.

By GAJENDRA KUMAR | January 13, 2026 10:15 PM

Madhubani News : मधुबनी. जिला टेबल टेनिस संघ (एमडीटीटीए) ने वार्षिक कैलेंडर की घोषणा की. जिला सचिव संतोष कुमार झा ने बताया कि इस वर्ष का पहला टूर्नामेंट गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा. दूसरा टूर्नामेंट 22 अप्रैल को विश्व टेबल टेनिस दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाएगा. ग्रीष्मकालीन चैंपियनशिप जून माह में आयोजित की जाएगी. अगला टूर्नामेंट स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के अवसर पर अगस्त महीने में होगा. जबकि जिला चैंपियनशिप अक्टूबर-नवंबर माह में होगी. जिला टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर जिले के खिलाड़ियों को जोनल और स्टेट रैंकिंग चैंपियनशिप में भेजा जाएगा. बताया कि बीटीटीए (बिहार टेबल टेनिस एसोसिएशन) द्वारा हर साल कम से कम पांच से छह राज्य रैंकिंग चैंपियनशिप आयोजित की जाती है. एमडीटीटीए के खिलाड़ी सभी टूर्नामेंटों में भाग लेते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं. एमडीटीटीए के नए प्रतिभावान खिलाड़ी मंदीप, अंकित, सन्नी, मानसी, नीरज, वैष्णवी, कृष्णा, शिव शंकर राज्य स्तर के आगामी टूर्नामेंट में जीत के हकदार हैं. हाल ही में एमडीटीटीए ने 24 वें डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट ऑफ द ईयर का आयोजन किया, जिसमें मंदीप ने सुनाम को हराया. यह निर्णय संघ के अध्यक्ष विजेता देवी, कुमार रवि, संदीप मंडल,सुनील ठाकुर, मीरा कुमारी, सत्येन्द्र पासवान एवं अन्य ने बैठक कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है