Madhubani News : पुलिस अधीक्षक ने किया सीमा क्षेत्र का निरीक्षण

भारत - नेपाल के लौकहा बाॅर्डर पर तैनात एसएसबी पोस्ट व कस्टम में कार्यरत कर्मियों से पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बात की.

By GAJENDRA KUMAR | June 5, 2025 10:30 PM

खुटौना. सीमावर्ती क्षेत्र के लौकहा, लक्ष्मीपुर, मझौरा व सोलह आरडी के पास भारत – नेपाल के लौकहा बाॅर्डर पर तैनात एसएसबी पोस्ट व कस्टम में कार्यरत कर्मियों से पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बात की. उन्होंने एसएसबी पोस्ट से पूरब भूतही बलान नदी के तट पर नो मेंस लैंड की जानकारी ली. नेपाल से लगने वाली छोटी – छोटी पगडंडियों की भी जानकारी ली. स्थानीय पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया. एसपी ने लौकहा थाना का भी निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न प्रकार के संचिकाओं को देखा और थानाध्यक्ष शंकर शरण दास को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने तस्करी मामले की जानकारी ली. पोस्ट पर तैनात एसएसबी जवानों ने लगातार सीजर करने व ह्यूमन ट्रैफिक के तहत दर्जनों महिला तथा पुरुष को सौंपने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है