Madhubani News : समय से जमा करें एजेंडावार पीपीटी प्रतिवेदन

राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व भौतिक बैठक के लिए एजेंडावार पीपीटी प्रतिवेदन समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

By GAJENDRA KUMAR | July 22, 2025 10:04 PM

मधुबनी. जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व भौतिक बैठक के लिए एजेंडावार पीपीटी प्रतिवेदन समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कई विभाग समय पर पीपीटी प्रस्तुत नहीं करते. जिससे जिला एवं राज्य स्तर पर एजेंडावार समीक्षा करने में कठिनाई होती है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी संबंधित विभागों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पीपीटी तैयार कर बैठक की तिथि के एक दिन पूर्व आइटी मैनेजर को उपलब्ध कराएं, ताकि समय से पीपीटी को अपलोड किया जा सके. जिससे सहजता के साथ समीक्षा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है