Madhubani News : मैट्रिक व इंटर में अव्वल आए छात्रों को किया सम्मानित
ज्ञानचंद श्रीचंद उच्च विद्यालय, बाबूबरही में युवा हिंद ट्रस्ट और गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय के तत्वावधान में समारोह आयोजित कर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
मधुबनी. ज्ञानचंद श्रीचंद उच्च विद्यालय, बाबूबरही में युवा हिंद ट्रस्ट और गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय के तत्वावधान में समारोह आयोजित कर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में छात्रों को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय के चेयरमैन रवींद्र प्रसाद सिंह और विशिष्ट अतिथि नथुनी प्रसाद राय ने सम्मानित किया. समारोह में विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य शामिल हुए. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 5 हजार नगद, द्वितीय स्थान पर रहे छात्र को 3 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को एक हजार एवं प्रशस्ति पत्र के साथ भागवत गीता, शील्ड और मेडल रवींद्र प्रसाद सिंह ने प्रदान किया. साथ ही विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा भी चयनित छात्र को विशेष रूप से सम्मान सामग्री एवं नकद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया. युवा हिंद ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा यह सम्मान समारोह पिछले 10 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े और वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें. कार्यक्रम के दौरान मंच से लगातार यह संदेश दिया गया कि शिक्षा ही जीवन को दिशा देती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
