मध्य विद्यालय चनका टोल में खुले मैदान में खिलाया जाता है छात्रों को खाना

प्रखंड के रैयाम पश्चिम पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चनका टोल बलाट में छात्रों को खुले मैदान में मध्याह्न भोजन परोसा जाता है.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:24 PM

झंझारपुर. प्रखंड के रैयाम पश्चिम पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चनका टोल बलाट में छात्रों को खुले मैदान में मध्याह्न भोजन परोसा जाता है. स्कूल में बाउंड्रीवॉल नहीं होने के कारण आसपास के लोग शौचालय एवं चापाकल का इस्तेमाल करते है. वहीं सड़क पर पानी व कीचड़ रहने से छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. एक शिक्षक के निर्देश पर कुछ बच्चे को भवन के बरामदा एवं कुछ बच्चे को मैदान में मध्याह्न भोजन कराया जाता है. प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभु नाथ गिरी से फोन पर वार्ता की गई, तो उन्होंने कहा कि वह प्रखंड कार्यालय पहुंचे हुए हैं और कुछ कागजात जमा कर फिर वापस स्कूल पहुंचेंगे. मालूम हो कि शुक्रवार को 208 छात्र उपस्थिति पंजी के अनुसार उपस्थित थे. जबकि स्कूल में 367 छात्र-छात्राओं का नामांकन है. प्रभारी शिक्षक के अलावे एक और शिक्षक की नियुक्ति है. एक से आठ वर्ग का संचालन इन्हीं दो शिक्षकों पर निर्भर है. चार रसोइया की नियुक्ति की गई है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दयानंद सिंह ने कहा कि स्कूल की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. शिक्षकों की कमी को भी दूर करने की पहल की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version