Madhubani News : ठंड व कुहासे की वजह से विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम
Madhubani News :ठंड एवं कुहासे का असर इस कदर बढ़ गया है कि उत्कृष्ट मध्य विद्यालय, महथा सहित अन्य स्कूलों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति काफी कम हो गयी है.
Madhubani News : लदनियां. ठंड एवं कुहासे का असर इस कदर बढ़ गया है कि उत्कृष्ट मध्य विद्यालय, महथा सहित अन्य स्कूलों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति काफी कम हो गयी है. उत्कृष्ट मध्य विद्यालय में नामांकित 667 छात्र छात्राओं में मुश्किल से 40 से 50 उपस्थित पाए गए. प्रधानाध्यापक प्रेमनाथ गोंसाई ने बताया कि ठंड एवं कुहासे की वजह से छात्रो की उपस्थिति काफी कम हो गयी है. उन्होंने शिक्षकों की कमी की बात की. कहा कि विद्यालय में कुल 13 शिक्षकों में मध्य विद्यालय के लिए मात्र दो शिक्षक हैं. सभी विषयों के लिए शिक्षकों के नहीं होने से पठन पाठन प्रभावित हो रहा है. प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी अमितेश कुमार ने बताया कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी या अधिक शिक्षक मौजूद हैं उसका प्रतिवेदन जिला को भेजा जा चुका है. जिला स्तर पर कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
