Madhubani News : समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था की बहाली के लिए पांचवें दिन भी अनशन जारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था की बहाली और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की निलंबन की मांग को आज पांचवें दिन अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के नेता मनोज झा का अनशन जारी रहा.

By GAJENDRA KUMAR | August 22, 2025 10:22 PM

रहिका. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था की बहाली और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की निलंबन की मांग को आज पांचवें दिन अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के नेता मनोज झा का अनशन जारी रहा. 18 अगस्त से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन अनशन पर हैं. अनशन स्थल पर गुरुवार की देर शाम सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर वार्ता कर अनशन समाप्त कराने की पहल की. लेकिन अनशनकारी व समर्थकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा मुहैया कराने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निलंबन की मांग पर डटे रहे. इस कारण वार्ता असफल रही. अनशनकारी व उनके समर्थकों का कहना है कि रहिका ही नहीं समस्त मिथिला क्षेत्र में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुव्यवस्था का आलम है. जब तक सकारात्मक वार्ता और लिखित आश्वासन नहीं मिलता अनशन जारी रहेगा. इधर सिविल सर्जन से दूरभाष पर हुई वार्ता में बताया कि अनशनकारी की मांग पत्र प्राप्त हुआ है. अपने अधिकार क्षेत्र के तहत जो भी समस्या का समाधान करने की बात है उसे दूर किया जाएगा. जो अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है उसे विभागीय स्तर पर पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जाएगा. अनशनकारी अनशन समाप्त करें. उन्होंने बताया कि स्वयं अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशन समाप्त कराने की पहल की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है