Madhubani News : फार्मर आइडी कार्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई
Madhubani News :फार्मर आइडी (किसान पहचान पत्र) निर्माण कार्य को लेकर अपेक्षित प्रगति नहीं होने एवं कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले कर्मियों एवं एजेंसियों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है.
Madhubani News : मधुबनी.
फार्मर आइडी (किसान पहचान पत्र) निर्माण कार्य को लेकर अपेक्षित प्रगति नहीं होने एवं कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले कर्मियों एवं एजेंसियों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. इस कार्य में अपेक्षित सहयोग नहीं करने, कार्य के प्रति उदासीनता बरतने एवं बार-बार निर्देश के बावजूद संतोषजनक प्रगति नहीं लाने के आरोप में पांच कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के संचालकों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. यह कार्रवाई संबंधित संचालकों द्वारा सरकारी कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण की गयी है. वहीं, डीएम आनंद शर्मा ने फार्मर आइडी के कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही पाए जाने पर एक राजस्व कर्मचारी को भी निलंबित करने का निर्देश दिया है. डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया है कि फार्मर आइडी निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए. उन्होंने चेतावनी देकर कहा कि भविष्य में भी जो कोई भी कर्मी अथवा एजेंसी कार्य में लापरवाही बरतते पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन का स्पष्ट उद्देश्य है कि अधिक से अधिक किसानों का फार्मर आइडी शीघ्रता से बनाया जाए, ताकि वे केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त कर सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
