Madhubani News :अफवाहों से दूर रहें, अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

थाना परिसर में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों व आम लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | June 5, 2025 10:16 PM

बिस्फी. थाना परिसर में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों व आम लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीएम सारंग पाणि पांडेय ने की. संचालन एसडीपीओ अमित कुमार ने किया. कहा कि तीन दिवसीय बकरीद पर्व के दौरान लोग स्वयं अपवाहो से दूर रहकर सोशल मीडिया पर भी अपवाह फैलाने से परहेज करें. कहा कि किसी भी धर्म व समुदाय का पर्व शांति का प्रतीक माना जाता है. मौके पर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, मुखिया कपील अहमद, सरपंच हीरालाल यादव, अब्दुल आलम, सुशील कुमार, मो. अकरम, उद्गगार यादव, मुखिया अमरेश झा, सुनील कुमार चौधरी उपस्थित थे.

गैर निबंधित बूचड़खाना बंद करने की मांग

मधुबनी.

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने शहर में अवैध रूप से संचालित बूचड़खाना को बंद कराने की मांग की है. उन्होंने डीएम को आवेदन देकर शहर में गैर निबंधित बूचड़खाना को अविलंब बंद कराने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि शहर के अधिकांश जगहों पर बूचड़खाना रहने से बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. साथ ही संपूर्ण जिला में इस तरह का गैर निबंधित बूचड़खाना है, जिसकी जांच कर बंद करायी जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है