Madhubani News : अलर्ट मोड में है एसएसबी जवान व पुलिस

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्र लदनियां थाने की पुलिस एवं एसएसबी के जवान पूरी तरह अलर्ट मोड में है.

By GAJENDRA KUMAR | May 9, 2025 10:05 PM

लदनियां.

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्र लदनियां थाने की पुलिस एवं एसएसबी के जवान पूरी तरह अलर्ट मोड में है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा है कि पुलिस दिन रात सघन जांच कर रही है. जगह-जगह चेक पोस्ट बनाये गए हैं, जहां 24 घंटे पुलिस तत्पर हैं. सभी आने जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही हैं. योगिया में बनाये गए चेक पोस्ट पर लगातार वाहन एवं अन्य संदेहास्पद व्यक्तियों की जांच जारी है.

जिले के प्रशासनिक व पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द

मधुबनी.

जिले में पदस्थापित बिहार सरकार के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के कर्मियों का अवकाश डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. डीएम ने उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सभी वरीय उपसमाहर्ता, सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अपने पदस्थापना स्थल पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया है. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों की अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है. अत्यंत अपरिहार्य परिस्थिति में ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी की अनुशंसा के आलोक में डीएम द्वारा अवकाश की स्वीकृत प्रदान की जाएगी. साथ ही पूर्व में स्वीकृत अवकाश को भी तात्कालिक प्रभाव से रद्द कर दी गयी है. डीएम ने कहा है कि संबंधित पदाधिकारी अवकाश से वापस अपने कर्तव्य पर अविलंब उपस्थित होकर अनुपालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें. डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि इस आशा की सूचना अपने अधीनस्थ पदाधिकारी, पर्यवेक्षकीय कोटि के कर्मियों को अपने स्तर से अवगत कराना सुनिश्चित करें. अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों, पर्यवेक्षकीय कोटि के कर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है