Madhubani News : एसीएसटी बस्ती में विशेष शिविर आयोजित

कई पंचायतों में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति बस्ती में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | May 7, 2025 10:21 PM

बिस्फी. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के परसौनी उत्तरी, सिगिया, सिघासो, बलहा, जफरा, जगवन, नाहस दक्षिण सहित कई पंचायतों में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति बस्ती में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा इन टोलो में वांछित लोगों को 22 सरकारी विकास योजनाओं से आच्छादित करने का लक्ष्य लेकर शिविर लगाए जा रहे हैं. नोडल पदाधिकारी बीडीओ बसंत कुमार सिंह, एमओ धीरेंद्र कुमार, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, पर्यवेक्षक शारदा कुमारी, सुषमा राय, पीओ जीवन चंद्रा, श्रम प्रबंधन पदाधिकारी हमीद गफूर, ग्रामीण विकास पदाधिकारी नेहा कुमारी, विद्यापति झा के नेतृत्व में आयोजित शिविर में जन्म प्रमाण पत्र के लिए 7, आधार कार्ड के लिए 4, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 9, राशन कार्ड 18, शौचालय योजना के लिए 8, उज्ज्वला योजना के लिए 7, दाखिल खारिज के लिए 6, मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 19 आवेदन किए गए. अवसर पर अरविंद कुमार साफी, चंदन कुमार, उमेश कुमार, रणधीर कुमार राज, विक्रम कुमार राम, श्याम कर्ण, चंदा कुमारी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है