Madhubani News : महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने की विशेष व्यवस्था

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 10:17 PM

मधुबनी

. महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी की है. समस्तीपुर मंडल ने भी यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए विशेष सेवा की व्यवस्था की है. इसी क्रम में मंडल के जयनगर, दरभंगा, सहरसा व रक्सौल स्टेशनों से चार कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन झूंसी के लिए परिचालित होगा, ताकि श्रद्धालु सुगमता से यात्रा कर सके.

महाकुंभ के लिए रेलवे की विशेष तैयारी

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष हेल्प डेस्क, सूचना केंद्र एवं अनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई है. अनारक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया में ही टिकट की व्यवस्था की गयी है. प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत किया गया है. साथ ही प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवं डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया है. सुरक्षा प्रबंधन के तहत यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई है. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ गश्त बढ़ायी गयी है. यात्रियों को टिकट बुकिंग में किसी भी कठिनाई से बचाने के लिए विशेष काउंटर लगाए गए हैं. साथ ही बुजुर्ग एवं दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग से सहायता केंद्र उपलब्ध कराए गए हैं. डीआरएम ने यात्रियों से अपनी यात्रा के दौरान रेलवे के निर्देशों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने यात्रियों से सुरक्षा एवं सुविधा का ध्यान रखने और अनुशासित रूप से उचित टिकट लेकर यात्रा करने का अनुरोध किया है. डीआरएम ने कहा है कि रेलवे का प्रयास रहेगा कि सभी यात्रियों को महाकुंभ के पावन अवसर पर एक सहज, सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा प्रदान की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है