Madhubani News : बड़े पुत्र ने ही सो रहे पिता की गला रेत की थी हत्या, गिरफ्तार

किसान धनेश्वर यादव की गला रेत कर हत्या करने मामले का उद्भेदन कर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मृतक के बड़े पुत्र पप्पू यादव 19 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.

By GAJENDRA KUMAR | September 6, 2025 9:47 PM

फुलपरास.

लौकही थाना क्षेत्र के करियौत गांव बीते दिन घर में सोए हुए किसान धनेश्वर यादव की गला रेत कर हत्या करने मामले का उद्भेदन कर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मृतक के बड़े पुत्र पप्पू यादव 19 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी फुलपरास एसडीपीओ अमित कुमार ने दी. बताया कि आरोपित हत्या करने के बाद घर से नेपाल भाग गया था. पुलिस को उसके घर आने की सूचना मिली. इसके बाद तत्काल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद उसने अपने पिता की हत्या करने की बात कबूला है. उसकी निशानदेही पर घर के पीछे बागान से हत्या में प्रयुक्त कुदाल बरामद हुआ. वारदात के कारणों का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि हत्या से दो दिन पहले उनके पिता ने किसी गलती पर उन्हें बांध कर पीटा था. इसके बाद सनकी बेटे ने हत्या की योजना बनाई और घर में अकेले सो रहे पिता की कुदाल से हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है