Madhubani News : सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अतिक्रमण हटाने की अपील की

Social workers appealed to remove encroachment

By GAJENDRA KUMAR | August 9, 2025 10:05 PM

मधुबनी. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 23, 24 में तिलक चौक के पास जिला केंद्रीय पुस्तकालय से मोमिन टोला मदरसा चौक तक सड़क का निर्माण होना है. इस सड़क की मापी कर अवैध झोपड़ियों को हटाकर सड़क निर्माण की मांग की जा रही है. इसके लिए कई वार्ड पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के आयुक्त व मेयर को पत्र लिखकर अतिक्रमण खाली कराने के बाद ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है. लेकिन निगम प्रशासन ने इसपर ध्यान नहीं दिया. उसके बाद आवेदन करता सड़क निर्माण पर रोक लगाने के लिए पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार निधि, वार्ड पार्षद रेखा नायक, अधिवक्ता अजय यश सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अपना हस्ताक्षर कर न्यायालय से गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है