Madhubani News : आंगनबाड़ी सेविका ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
मंगलवार को शहरी क्षेत्र के बेलारही गांव में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.
झंझारपुर. मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाए जा रहे है. मंगलवार को शहरी क्षेत्र के बेलारही गांव में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. शहर की 25 आंगनबाड़ी केंद्रों में से अधिकांश केंद्रों की सेविका जागरूकता अभियान में पहुंची थी. सेविका बेलारही उत्क्रमित मध्य विद्यालय से राम जानकी मंदिर तक जागरूकता रैली निकाली. रैली में शामिल लोग “पहले मतदान फिर जलपान ” “सारे काम छोड़ दो, पहले करो मतदान ” आदि का नारा लगा रही थी. इसके बाद रंगोली बनाई गई और सभी सेविकाएं वहां पहुंची. महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की. मौके पर सेविका रेणु देवी, ममता कुमारी, विवेखा देवी, रंजू कुमारी, वीणा कुमारी, शशि किरण, बबीता देवी, संजू देवी, सीमा देवी, उषा देवी, सावित्री शर्मा सहित कई अन्य सेविकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
