Madhubani : 25 अगस्त से होगा संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन

प्रखंड क्षेत्र के नीलकंठ महादेव मंदिर मुरलियाचक मुनीटोल परिसर में 25 अगस्त से संगीतमय श्री राम कथा महायज्ञ ज्ञान का आयोजन किया जाएगा.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | August 18, 2025 5:49 PM

बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के नीलकंठ महादेव मंदिर मुरलियाचक मुनीटोल परिसर में 25 अगस्त से संगीतमय श्री राम कथा महायज्ञ ज्ञान का आयोजन किया जाएगा. पंडित रंजीत शास्त्री ने बताया कि नव दिवसीय संगीतमय कथा के साथ महाआरती का आयोजन किया जाएगा. वहीं 27 अगस्त से श्री गणेश पूजा प्रारंभ होगी. नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा महा ज्ञान यज्ञ का विश्राम तीन सितंबर को होगी. कथा वाचक श्री श्रवण दास जी महाराज द्वारा अमृत पान कराया जाएगा. चार सितंबर को गणेश पूजा विश्राम, हवन विसर्जन एवं महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम संपन्न होगी. समिति द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है