Madhubani News : सात वारंटी गिरफ्तार

अंधरामठ पुलिस ने बुधवार को विभिन्न गांवों से सात वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By GAJENDRA KUMAR | August 20, 2025 10:40 PM

फुलपरास. अंधरामठ पुलिस ने बुधवार को विभिन्न गांवों से सात वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त में सुवाटोल निवासी मंगलला यादव, छत्तापुर निवासी दिनेश यादव, दिलीप यादव, महेश कुमार यादव तीनों भाई हैं. कुसमाही निवासी नथुनी मंडल, हरिराहा निवासी राम यादव एवं धबौली निवासी शिवधर मंडल के रूप में हुई है. अंधरामठ थानाध्यक्ष विजय पासवान ने कहा कि गिरफ्तार सभी लोगों के विरुद्ध वारंट था. जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है