Madhubani News : राजनगर विधानसभा क्षेत्र में सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में

राजनगर विधानसभा क्षेत्र (सुरक्षित) में सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए.

By GAJENDRA KUMAR | October 23, 2025 10:09 PM

झंझारपुर. राजनगर विधानसभा क्षेत्र (सुरक्षित) में सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए. नाम वापसी की अंतिम समय सीमा गुजरने के बाद किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया. आरओ टोनी कुमारी ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन के लिए सीईओ पटना के पास अनुमोदन पत्र भेजा गया है. अनुमोदन मिलते ही शुक्रवार को सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया जाएगा. जिन सात उम्मीदवारों का नाम ईवीएम बटन में रहेगा उनमें सुजीत पासवान एनडीए (बीजेपी), डॉ. विष्णु देव मोची उर्फ राम महागठबंधन (राजद), डॉ. सुरेंद्र कुमार दास जनसुराज, राकेश कुमार पासवान अपना जनता पार्टी, रामपरी देवी आम जनता प्रगति पार्टी, सियाराम सदाय बसपा, महेश्वर पासवान भारतीय चेतना पार्टी शामिल हैं. राजनगर विधानसभा की जनता 11 नवंबर को इन सात उम्मीदवारों में से किसी एक को अपना विधायक चुनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है