Madhubani News : आरके कॉलेज में विश्व हिंदी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

Madhubani News :आरके कॉलेज हिंदी विभाग में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित हुई. जिसमें विद्यार्थियों ने काव्य-पाठ किया.

By GAJENDRA KUMAR | January 10, 2026 10:06 PM

मधुबनी. आरके कॉलेज हिंदी विभाग में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित हुई. जिसमें विद्यार्थियों ने काव्य-पाठ किया. कार्यक्रम में शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. मृणाल कुमार झा, उर्दू-विभाग के अध्यक्ष डॉ. मरगूब आलम व हिंदी-विभाग के सभी शिक्षक शामिल हुए. कार्यक्रम में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को हिंदी के शुद्ध प्रयोग और इसकी समृद्ध साहित्य से जुड़ने की प्रेरणा दी. वक्ताओं ने विश्व स्तर पर हिंदी अध्ययन-अध्यापन के नये आयामों पर विचार प्रस्तुत किये. विद्यार्थियों ने अपनी स्वरचित और प्रसिद्ध कवियों की कविताओं के माध्यम से हिंदी की मिठास व शक्ति प्रदर्शित किया. भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत वैश्विक पटल पर हिंदी और भारतीय संस्कृति एवं हिंदी जैसे विषयों पर छात्र-छात्राओं ने अपने ओजस्वी विचार रखे. संगोष्ठी के अंत में वक्ताओं ने जोर दिया कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति का आधार है. उपस्थित छात्रों ने यह संकल्प लिया कि वे दैनिक जीवन में हिंदी के गौरव को बनाये रखेंगे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक त्रिपाठी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है