Madhubani News : एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय परिसर में किया पौधारोपण
जयनगर एसडीओ दीपक कुमार ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया.
बासोपट्टी. जयनगर एसडीओ दीपक कुमार ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस पर मनरेगा कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया. एसडीओ ने कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण की रक्षा होती है. समाज एवं देश हित के लिए हर मनुष्य को पौधारोपण के प्रति जागरूक रहना चाहिए. अनुमंडल के नए एसडीओ दीपक कुमार पदस्थापना के बाद पहली बार बासोपट्टी पहुंचे थे, जहां अंचलाधिकारी पूजा कुमारी, मनरेगा पीओ दिनेश कुमार सहित कई कर्मियों ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. उन्होंने अंचल एवं प्रखंड कार्यालय के सभी अधिकारियों को बेहतर तरीके से कार्य करने का दिशा निर्देश दिया. अंचल कार्यालय में अधिकारियों से विभिन्न बिंदु पर जानकारी ली. क्षेत्र की समस्या से अवगत हुए. प्रखंड कार्यालय पर एसडीओ दीपक कुमार को प्रमुख प्रतिनिधि बीरेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि संजय महतो, पैक्स अध्यक्ष खेलन झा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों ने शिष्टाचार मुलाकात कर पाग दोपटा से स्वागत किया. एसडीओ ने कहा कि क्षेत्र की समस्या दूर करना पहली प्राथमिकता है. एसडीओ ने उच्च विद्यालय बासोपट्टी का भी जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
