Madhubani News : मतदाता पुनरीक्षण के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसडीओ ने की बैठक

अनुमंडल पदाधिकारी सदर चंदन कुमार झा की अध्यक्षता में बुधवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | August 14, 2025 11:29 PM

मधुबनी. अनुमंडल पदाधिकारी सदर चंदन कुमार झा की अध्यक्षता में बुधवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि प्रारूप प्रकाशन के बाद मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में 3,28,051 निर्वाचक हैं. जिनमें 1,73,448 पुरुष, 154585 महिला व 18 अन्य मतदाता हैं. निर्वाचक सूची का लिंगानुपात 891 है. एक अगस्त से एक सितंबर तक नाम जोड़ने, नाम विलोपित करने, संशोधन के लिए दावा व आपत्ति प्राप्त किया जाना है. गुरुवार तक 896 दावा-आपत्ति प्राप्त हुआ हैं. जिसमें नाम जोड़ने के लिए 414, नाम विलोपन के लिए 83 व संशोधन के लिए 399 प्राप्त हुए हैं. सभी प्रतिनिधियों को आज तक प्राप्त दावा, आपत्ति का समेकन प्रारूप 9, 10, 11, 11ए व 11बी पर भी कार्रवाई के लिए उपलब्ध करायी गयी. सभी प्रतिनिधियों को बताया गया कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय, प्रखंड कार्यालय रहिका, पंडौल, नगर निगम कार्यालय में प्रतिदिन विशेष शिविर का आयोजन कर कार्यालय अवधि में दावा-आपत्ति उपलब्ध कराया जा सकता है. अउपस्थित सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि सभी बूथों पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर लें. ताकि बीएलओ से समन्वय कर योग्य निर्वाचकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके. बैठक में डीसीएलआर सदर उपेंद्र ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर कुमार चौधरी, कांग्रेस के प्रतिनिधि विनय कुमार झा, राजद प्रतिनिधि संजय कुमार, बहुजन समाज पार्टी के साबिर अली, लोक जन शक्ति पार्टी (आर)के आदित्य नन्द झा, आम आदमी पार्टी के सुबधा यादव, सीपीआई (एमएल) के विशंभर कामत सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है