Madhubani News : पॉलिटेक्निक कॉलेज में मनाया गया विज्ञान दिवस
पॉलिटेक्निक कॉलेज, अररिया संग्राम में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में छात्रों ने अलग-अलग उपकरणों का प्रदर्शन किया.
झंझारपुर. पॉलिटेक्निक कॉलेज, अररिया संग्राम में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में छात्रों ने अलग-अलग उपकरणों का प्रदर्शन किया. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य शंभु कांत झा ने कहा कि भारत दुनिया भर में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की प्रगति के मामले में विशेष स्थान रखता है. सार्वजनिक नीति को आकार देने में विज्ञान का महत्वपूर्ण स्थान है. यह युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है. विज्ञान दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए संस्थान के यांत्रिकी विभाग के एचओडी सौरव कुमार, असैनिक विभाग के एचओडी सुमन कुमार, संजना रंजन साह, शीतल रंजन साह, दिव्या शानू, प्रिंस कुमार, अमित कुमार, आशीष कुमार झा, अंकिता कुमारी सिंदुरिया, दीक्षा रितेश, संजीव कुमार सिंह, सतीश कुमार ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
