सुबह 6 से 12 बजे तक चलेंगे स्कूल, ग्रीष्मावकाश समाप्त

प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में एक माह से चल रहे ग्रीष्मावकाश के दौरान विशेष कक्षा का संचालन बुधवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar | May 15, 2024 10:07 PM

बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में एक माह से चल रहे ग्रीष्मावकाश के दौरान विशेष कक्षा का संचालन बुधवार को संपन्न हो गया. गुरुवार से सभी विद्यालय सुबह 6 से 12 बजे तक संचालन होगा. वहीं 12 बजे से 1:30 के बीच मिशन दक्ष का विशेष कक्षा का संचालन किया जाएगा. यह रूटीन गर्मी छुट्टी के बाद 16 मई से 30 जून तक जारी रहेगा. इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी बीआरपी, संकुल संचालक एवं विद्यालय प्रधान को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में बीईओ विमला कुमारी ने दिशा निर्देश जारी कर दिया. कहा कि शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार 12 बजे के बाद शिक्षक स्कूल के कमजोर बच्चों को मिशन दक्ष पर विशेष कक्षा का संचालन करेंगे. 90 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं. प्रधानाध्यापक को विशेष रूप से कहा कि मिशन दक्ष के तहत पहले सुबह 8 से 10 बजे तक पढ़ाई हो रही थी उसके बाद बच्चों को भोजन खिलाकर ही छुट्टी दी जा रही थी. लेकिन अब सुबह 6 बजे से स्कूल में पठन-पाठन शुरू होगा और शिक्षकों को 6 बजे तक स्कूल आ जाना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version