Madhubani News : शिक्षक के घर से 50 हजार नकद व आभूषण की चोरी

आरएस स्थित विभा झा रोड के निकट एक शिक्षक के घर से चोरों ने 50 हजार नकद व लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 10:53 PM

झंझारपुर. आरएस स्थित विभा झा रोड के निकट एक शिक्षक के घर से चोरों ने 50 हजार नकद व लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. पीड़ित शिक्षक शैलेश कुमार झा विभा झा रोड के निकट सरकारी स्कूल के समीप मकान भाड़ा पर लेकर रहते हैं. वे परिवार के साथ झंझारपुर से बाहर गए थे. रविवार की दोपहर जब रूम पर पहुंचे. मेन ग्रिल को खोलकर घर में प्रवेश किया, तो देखा ताला टूटा हुआ है. वे स्थानीय लोगों को जानकारी देकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. शिक्षक ने बताया कि चोर आलमीरा, ट्रंक आदि का ताला तोड़कर मंगलसूत्र, झुमका, अंगूठी, चांदी का पायल एवं अन्य आभूषण सहित 50 हजार नकद एवं अन्य सामान चुरा लिया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है